जमीन पर दबंग अवैध कब्जा करने की फिराक में
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के मौहल्ला तगासराय निवासी एक युवक ने कुछ दबंगों पर आरोप लगाया है कि वह उसकी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने की फिराक में हैं और उसे संपत्ति नहीं बेचने दे रहे।
हापुड़ के मौहल्ला तगासराय के रहने वाले निवासी सुधीर कुमार पुत्र स्व. चरण सिंह ने हापुड़ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को एक पत्र दिया जिसमें उसने लिखा है कि मौहल्ला शिवनगर के निवासी कुछ दबंगों की नजर उसकी संपत्ति पर है। यह संपत्ति तहसील हापुड़ के गांव पटना में है जहां साढ़े आठ बीघा कृषि भूमि पर दबंग संपत्ति पर कब्जा करने की फिराक में है। दरअसल पीड़ित का कहना है कि उसपर काफी कर्जा है जिसे संपत्ति बेचकर चुकाना चाहता है लेकिन दबंग अपनी दबंगई के बल पर संपत्ति को बेचने नहीं दे रहे और पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने एसपी हापुड़ को चिट्ठी सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।