हापुड़: स्कूल संचालक सब्जियां बेचने को मजबूर

 हापुड़: स्कूल संचालक सब्जियां बेचने को मजबूर

हापुड़, सीमन: कोरोना महामारी ने लोगों पर हर तरह से वार किया है। किसी के अपनो को कोरोना ने छीन लिया तो किसी की आर्थिक स्थित संकट में लाकर खड़ी कर दी। हापुड़ में भी ऐसे अनेकों उदाहरण हैं उन्हीं में से एक है स्कूल संचालक का जो कि आज सब्जियां बेचने पर मजबूर है।

हापुड़ शहर के मौहल्ला भंडापट्टी में कक्षा 5 तक संचालित रोशन पब्लिक स्कूल के संचालक शमशाद अहमद आज सब्जियां बेचने को मजबूर हैं। इस स्कूल की कक्षाएं और डेस्क धूल फांक रही हैं। बता दें पिछले साल जब कोरोना का आगाज हुआ तो लोगों का व्यापार ठप हो गया और किसी की सैलरी कट हो गई जिसके चलते यहां आने वाले छात्रों के अभिभावक भी आर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल में शिक्षण कार्य बंद होने से स्कूल संचालक की आर्थिक स्थित बेहद खराब हो गई है। संचालक अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए सब्जियां बेचने को मजबूर है।

शमशाद अहमद अपने परिवार के साथ स्कूल परिसर में ही रहते है। शमशाद का कहना है कि कोरोना काल से ही स्कूल बंद है और अब परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो चुका है। शमशाद ने स्कूल परिसर में अब पेट पालने के लिए सब्जी बेचना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि परिवार को पालने का एक यही एक साधन बचा है। कोरोना ने स्कूल संचालक को सब्जी बेचने पर मजबूर कर दिया है।