ततारपुर में लटके तार दे रहे हादसे को न्योता

 ततारपुर में लटके तार दे रहे हादसे को न्योता

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत गांव ततारपुर में लटकी विद्युत लाइन राहगीरों के लिए जी का जंजाल बन गई है। 440 वोल्ट की यह लाइन काफी नीचे लटकी हुई है जिससे आने जाने वाले वाहन इसकी चपेट में आ सकते हैं। एक तरफ तो खस्ताहाल सड़क और दूसरी तरफ नीचे लटकी विद्युत लाइन सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही भरी तस्वीर को उजागर कर रही है। दोहरी मार झेलने वाले यहां के ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं से निजात दिलाई जाए।