हापुड़: साढ़े दस साल का बॉलर समर्थ साहनी क्रिकेट जगत में कमा रहा नाम

 हापुड़: साढ़े दस साल का बॉलर समर्थ साहनी क्रिकेट जगत में कमा रहा नाम

हापुड़, सीमन : क्रिकेट खिलाड़ी कार्तिक त्यागी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और जनपद हापुड़ का नाम रोशन किया है। अब जल्द ही समर्थ साहनी भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अपना जल्वा बिखेरने की तैयारी कर रहे हैं। साढ़ दस वर्ष का यह क्रिकेटर लगातार अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा दे रहा है।

हापुड़ के मौहल्ला श्रीनगर निवासी समर्थ साहनी पुत्र कपिल साहनी हापुड़ के एक निजी स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता है। समर्थ को बचपन से ही क्रिकेट खेलने काफी पसंद है और क्रिकेट जगत में अपना करियर बनाना चाहता है। समर्थ ने अभी तक हापुड़ डिस्ट्रिक्ट और गाजियाबाद जोन को रिप्रसेंट किया है। हापुड़, मेरठ, नोएडा तथा गाजियाबाद में कई मैच खेलकर समर्थ ने कई प्राइज़ भी हासिल किए हैं।

टेस्ट मैच, टी-20 लीग, वनडे मैच सभी में समर्थ खूब पसीना बहा रहा है। इस लेग स्पिनर बॉलर ने पिछले दो साल में 91 रजिस्टर्ड मैच खेले हैं जिसमें 153 विकेट हासिल किए हैं। समर्थ ने एक टेस्ट मैच की इनिंग में आठ विकेट भी हासिल किए हैं। कोच अनुभव नारवाल ने बताया कि समर्थ लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ रहा है और बड़ा होकर एक अच्छा बॉलर बनेगा। समर्थ की मां सुचिता साहनी ने बताया कि वह समर्थ की डाइट के साथ-साथ पढ़ाई का विशेष ध्यान रखती हैं। 

समर्थ के पिता कपिल साहनी का कहना है कि समर्थ का लक्ष्य एक ऐसा बॉलर बनना है जो कि बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी गेंद पर धराशाई कर सके।