कहां से आया पूर्व प्रधान के ट्यूब वैल पर मांस
हापुड़,सीमन: हापुड़ पुलिस ने गांव दादरी के जंगल में स्थित
पूर्व प्रधान सुशील कुमार के नलकूप से चार क्विंटल भैंस का मीट बरामद किया है। यह
मीट बर्फ लगा कर रखा गया था।
पुलिस के अनुसार एक
सूचना पर पुलिस ने गांव दादरी में भूतपूर्व प्रधान सुशील कुमार के नलकूप पर छापा
मार कर चार क्विंटल भैंस का मीट बरामद किया है। मीट को बर्फ लगा कर रखा गया था।
पुलिस ने आरोपी सुशील के विरुद्ध धारा 429 व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट
दर्ज की है। आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।
अब प्रश्न पैदा होता
है कि पूर्व प्रधान के ट्यूबवैल पर मीट कहां
से आया, यानि कि मीट कारोबारियो से पूर्व प्रधान की सांठगांठ है। पुलिस के
लिए यह जांच का विषय है कि जनपद में बढ़ रही भैंस चोरी की घटनाओं में कहीं भैंस के
मीट के धंधेबाजों का तो हाथ नहीं है।