परिषद ने पौधों को सींचा
हापुड़,सीमन:
नगर पालिका परिषद हापुड़ ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अभियान चलाकर पौधों व
पेड़ों को जल से सिंचित किया। परिषद की शनिवार को फ्रीगंज रोड पर निकली और डिवाइडर
पर लगे पौधों की जड़ में पानी डाल कर सिंचित किया। इससे पूर्व दिल्ली-गढ़ रोड पर
डिवाइडरों के पौधों को सींचा गया। बता दें
कि परिषद द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों व सड़कों पर विशेष सफाई व सेनेटाइज अभियान
चलाया जा रहा है।