जनपद हापुड़ में
लगती हैं खनन के माल की मंडी
हापुड़,सीमन/अशोक
तोमर : जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों से रोजाना
मिट्टी के अवैध खनन की खबरें मिलती है, परंतु जनपद हापुड़ तो ऐसा क्षेत्र हैं,
जहां खनन के माल की मंडी लगती है और राजस्व की भारी चोरी हो रही है।
जनपद हापुड़ के
गढ़मुक्तेश्वर, सिम्भावली, कुचेसर, बाबूगढ़, हापुड़ व पिलखुवा में खनन का माल
रोड़ी, डस्ट, बदरपुर, रेत आदि की खुलेआम मंडियां लगती है और खनन का माल धड़ल्ले से
बेचा जा रहा है।
राजस्थान और हरियाणा
से रोजाना रातों रात दर्जनों ट्रक अवैध तरीके से रोड़ी, डस्ट, बदरपुर तथा गंगा
किनारे से रेत लेकर जनपद हापुड़ में पहुचते है और बिचौलियों के माध्यम से अवैध रुप
से संचालित खनन मंडियों में पहुंचते है। खनन के माल को अवैध ट्रैक्टर ट्रालियों के
माध्यम से ठिकानों तक पहुंचाया जाता है।
जनपद हापुड़ की
सड़को पर सैकड़ों ऐसी ट्रैक्टर ट्रालियां दौड़ रही है, जो खनन के माल व सीमेंट को
इधर से उधर पहुंचाती है। ये वाहन खूलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही है और
इनके चालक पूरी तरह नौसीखिए है।