हापुड़: स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना काल में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पर रोक लग गई थी। कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद जनपद हापुड़ में स्थाई लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पुनः शुरू हो गई है लेकिन आगामी 30 जून तक लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया जनपद में निरस्त रहेगी।
आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने गति पकड़ी थी जिसके बाद संक्रमण को देखते हुए परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सभी कार्यों को रोक दिया गया था लेकिन अब सोमवार से स्थाई लाइसेंस बनने शुरू हो गए हैं। फिलहाल शिक्षार्थी यानी लर्निंग लाइसेंस संबंधी कार्य 30 जून तक स्थगित रहेंगे। सभी अपॉइंटमेंट स्लॉट को ब्लॉक किया जाएगा और सार्थी पोर्टल पर पुन: अपॉइंटमेंट लेना होगा।
--