ज्येष्ठ माह की अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

ज्येष्ठ माह की अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

 हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ माह की अमावस्या पर प्रतिबंध के बावजूद गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बृजघाट गंगातट पर स्नान कर अपनी आस्था का परिचय दिया। कोरोना काल के कारण श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया था और रास्तों पर बैरीकेट लगाए थे। ज्येष्ठ माह की अमावस्या को वट सावित्री पूजा के रुप में महिलाएं मनाती है और गंगा स्नान के बाद महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा की और वट वृक्ष की परिक्रमा कर पति की दीर्घ आयु की कामना की। गंगा स्नान के बाद महिलाओं ने दान दिया और गरीबों को भोजन कराया।