हापुड़: छिजारसी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई लूट

हापुड़: छिजारसी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई लूट

हापुड़,सीमन :जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बुधवार रात कार सवार दंपत्ति के साथ लूट का मामला सामने आया है। मुरादाबाद से दिल्ली जा रहे दंपत्ति को छिजारसी पुलिस चौकी के पास दो संदिग्धों ने मारपीट कर चेन लूटली। मजे की बात यह है कि लूट की घटना पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर घटित हुई। इस दौरान बदमाशों ने कार का शीशा तोडक़र उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीडि़त ने चौकी पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी हैं। जब यह वारदात हुई तो पुलिस को भनक तक नहीं लगी और बदमाश अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।