किस तरह जिद्दी अजगर आया काबू में

 किस तरह जिद्दी अजगर आया काबू में

हापुड़, सीमन : हापुड़ जिले में सड़क किनारे पेड़ पर अजगर दिखने से लोगों में हड़कप मच गया। अजगर इतना जिद्दी था कि वन विभाग की टीम को अजगर को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में सिमरोली टोल टैक्स के पास का है। जहां गुरुवार को पेड़ पर अजगर देखकर लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को नीचे उतारने के प्रयास करने लगी। इस बीच आने-जाने वाले लोग अजगर की वीडियो बनाने लगे। अजगर इतनी आसानी से कहां काबू में आने वाला था। टीम के कुछ और साथी आए और अजगर को काबू में कर उसे पकड़ लिया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने अजगर को पेड़ से उतारा और उसे ब्रजघाट के जंगलों में सुरक्षित छोड़ा दिया गया।