ट्रेन की चपेट में आने हापुड़ निवासी व्यक्ति घायल
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के पिलखुवा रेलवे स्टेशन के निकट एक युवक बुधवार को ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल हो गया जिसकी पहचान हापुड़ के आदर्श नगर निवासी करन पुत्र जयपाल सिंह के रुप में हुई है।
25 वर्षीय करन रेलवे स्टेशन पिलखुवा, हापुड़ सेक्शन में किलोमीटर नंबर 105/26-24 के बीच डाउनलाइन में गाड़ी संख्या 04206 की चपेट में आकर घायल हो गया था। मौके पर मौजूद परिजन ने घायल युवक को हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है।