व्यापारी बिजली अफसर से मिले,बताई पीड़ा

 व्यापारी बिजली अफसर से मिले,बताई पीड़ा

हापुड़, सीमन:हापुड स्माल स्कैल इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन व हापुड़ उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी विद्युतत विभाग के अधिशासी अधिकारी से मिले।

 उद्यमियों व व्यापारियों ने उन्हें बताया कि करौना के चलते पिछले दो माह से उद्योग व व्यापार बन्द है।विभाग बिल पर बिल भैज रहे है। जमा न करने पर कनेक्शन काटने का एस एम एस भेजा जा रहा है।विजेंद्र पसांरी अध्यक्ष व्यापार मण्डल ने कहा कि मिनिमम जाचँ समाप्त होना चाहिए ।व्यापारियों के बिल जमा करने का जोर न डाले। कनेक्शन काटे न जाएं।          

अमन गुप्ता महामंत्री व्यापार मण्डल ने कहा बिल जमा करने का कम से कम तीन माह समय उद्यमियों को मिले।  सुनील जैन अध्यक्ष हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने स्वर्ग आश्रम रोड पर पी सा वी कनटेर कटा हुआ है तुरन्त बदला जाए।   विजय रविन्द्रा ने कहा कि व्यापारी ने 201 का कनेक्शन की माँग की है रूपये जमा हो चुके है लेकिन ए ई कोमल सिंह स्टोर बिना सुविधा शुल्क दिऐ कोई समान नहीं दे रही है जिससे फ़ैक्टरी चालू नहीं हो पा रही है ।  अमित मित्तल ने कहा कि मे धर पर रिपोर्टिंग करा रहा था बिजिलेस वालो ने 2.5 लारव की पैनल्टी लगा दी कहा टृमपेली कनेक्शन लो जबकी मेरा कनेक्शन पाँच साल पुराना है नियम है अगर कनेक्शन १.६ साल पुराना है तो टृमपेली कनेक्शन लेने की ज़रूरत नहीं है।  संजय सिंहल ने एक फ़ैक्टरी के लोड कम करने का मुद्दा उठया। अशोक बब्ली महामंत्री व्यापार मण्डल ने कहा व्यापारियों की समस्या का शीघ्र निवारण होना।