टेलीफोन केबल बना जी का जंजाल
हापुड़,सीमन/अशोक तोमर: हापुड़ की पापड़ी गली में टेलीफोन का लटका हुआ एक केबल लोगों के लिए जी का जंजाल बना है। इस केबल को लोग स्वयं ही दीवार से बांधते है और फिर केबल नीचे आ जाता है। सड़क पर केबल से आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है और लोग केबल से टकरा चोटिल हो गए है। बाइक, स्कूटी, साइकिल सवार तो परेशान है ही, परंतु पैदल निकलने वाले भी परेशान हैं। नागरिकों ने दूरसंचार विभाग से ठीक प्रकार से लगाने की मांग की है।