नवनियुक्त 18 सहायक अध्यापकों को मिले नियुक्ति पत्र

 नवनियुक्त 18 सहायक अध्यापकों को मिले नियुक्ति पत्र

हापुड़, सूवि: बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया  के अंतर्गत तृतीय चरण में शुक्रवार को जनपद हापुड़  में  नवनियुक्त 19 शिक्षकों में से 18 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिये गए।मुख्यमंत्री के  कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एल एन पब्लिक स्कूल के सभागार में देखा गया। उत्तर प्रदेश में आज 6696 नवनियुक्त  शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए, जिसमें सांसद वी0के सिंह के प्रतिनिधि अजीत तोमर, सांसद के प्रतिनिधि सुधीर गोयल, विधायक हापुड़ विजय पाल आढ़ती, अध्यक्ष जिला पंचायत रेखा नागर, जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा जनपद  में चयनित होने वाले 18 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने कार्य को समाज के लिए राष्ट्र के लिए ईमानदारी से पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने कहा योगी सरकार का मुख्य उद्देश्य मिशन रोजगार है युवाओं के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है उन्होंने कहा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षा व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा अच्छी शिक्षा से ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है जिसकी अच्छी भूमिका अदा करने के लिए एक शिक्षक होता है। इस अवसर पर  विधायक हापुड़ ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों को सत्य निष्ठा, ईमानदारी कर्मठता , लग्नता , तत्परता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा एक शिक्षक पर देश, परिवार का विश्वास होता है अच्छे शिक्षक से ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है इसलिए सभी ईमानदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य व स्वास्थ्य की कामना की। 

 उन्होंने कहा  शिक्षा से बढ़कर इस संसार में कुछ नहीं है शिक्षा एक ऐसा ज्ञान है जिसे कोई खरीद नहीं सकता, कोई चुरा नहीं सकता। शिक्षा से ही व्यक्ति को सम्मान मिलता है। जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की शिक्षा पद्धति भारत में नंबर वन की शिक्षा पद्धति हो सके ऐसी मेरी कामना है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, डी ई ओ अलका अग्रवाल, प्रबंधक एल0एन पब्लिक स्कूल सहित आदि उपस्थित रहे।