21 लाख रुपए का
गांजा बरामद
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी
करने के आरोप में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 21
लाख रुपए मूल्य का 210 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है जो तस्करी कर लाया गया।
पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप भी बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि थाना सिम्भावली पुलिस वाहनों
की चैकिंग कर रही थी कि एक मादक पदार्थ तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी थाना
लिसाड़ी गेट मेरठ के मौहल्ला श्याम नगर का सावेज है। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को
कब्जे में लेकर उससे 21 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है।