हापुड़: जनपद खाद बीज की 26 दुकानों पर चैकिंग, एक सील

 हापुड़: जनपद खाद बीज की 26 दुकानों पर चैकिंग, एक सील

हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में कृषि विभाग की टीम ने शनिवार को हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र की दुकानों पर जाकर खाद और बीज के नमूने लेकर जांच को भेजें हैं। इस दौरान 14 खाद और 7 बीज के नमूने जांच के लिए भेजे गए। इस दौरान एक दुकान को सील भी किया गया है।

कृषि विभाग ने हापुड़ तहसील क्षेत्र की 10 दुकानों पर जाकर जांच की और 7 बीज तथा 4 उर्वरक के नमूने लिए। वहीं कुछ खामियां मिलने पर दो दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई। गढ़मुक्तेश्वर में 8 दुकानों पर जाकर जांच की गई और एक दुकान से बीच और 7 नमूने उर्वरक के लिए गए। वही धौलाना में आठ दुकानों से उर्वरक के तीन नमूने लिए गए और एक दुकान को सील कर दिया गया। कुल मिलाकर विभाग ने खाद के 14 तथा बीज के सात नमूने लेकर जांच के लिए भेजें हैं।