6
सप्ताह में होंगे चंडी मंदिर चुनाव
हापुड़, सीमन : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने हापुड़ के श्री चंडी मंदिर की प्रबंध
समिति के चुनाव 6 सप्ताह में सम्पन्न कराए जाने के आदेश दिए है।
यह निर्णय माननीय
न्यायालय ने कमेटी आफ मैनेजमेंट चंडी मंदिर हापुड़ की एक याचिका पर दिया है। न्यायालय
ने डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ तथा सहायक रजिस्ट्रार को आपरेटिव हापुड़ को चुनाव
सम्पन्न कराने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि हापुड़
का श्री चंडी मंदिर सिद्धपीठ है जिसकी अथाह सम्पत्ति है और चंडी मंदिर की प्रबंध
समिति पर अधिकार को लेकर दो गुट आमने-सामने हैं और आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला
जारी है।