हापुड़ के चिकित्सकों को सम्मान

 

हापुड़ के चिकित्सकों को सम्मान

हापुड़, सीमन : लायन्स क्लब हापुड़ रायल ने गुरुवार की सुबह आयोजित एक सादे समारोह में सदैव लोगों की सेवा में समर्पित नगर के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

क्लब के प्रधान अचिन जैन, सचिव मंयक मित्तल, कोषाध्यक्ष हर्षित गुप्ता तथा चैयरमेन अंकित कंसल ने डा.रेणु बंसल, डा. लौकेश कोशल्य, डा. डी.के. कंसल, डा. निलेश जैन को उनकी सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।