वैट-नवादा मार्ग का निर्माण शुरु

 

वैट-नवादा मार्ग का निर्माण शुरु

हापुड़ सीमन: गढ़मुक्तेश्वर के भाजपा विधायक कमल मलिक ने गांव वैट से पूठ होते हुए नवादा जाने वाले मार्ग का शिलान्यास किया। एक किलोमीटर लम्बे मार्ग पर 25 लाख रुपए खर्च होंगे और ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

विधायक कमल मलिक ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गांवों के विकास के लिए वचनबंद्ध हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी हैं। इस मौके पर मेघराज सिंह चौहान, संदीप प्रधान, कालीचरण प्रधान जी, डा. रामपाल सिंह आदि उपस्थित थे।