आवास उजड़ने से गुस्साए घुमंतु परिवारों का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन: हापुड़ के रोडवेज बस स्टेंड के सामने सड़क किनारे जिंदगी
काट रहे घुमंतु परिवार की महिलाओं व बच्चों ने पुरानी क्लैक्ट्रेट पर प्रदर्शन
किया। प्रदर्शनकारी आवास की मांग की रहे थे।
रोडवेज बस स्टेंड के सामने सैकड़ों घुमंतु परिवार सड़क किनारे अस्थाई आवास
बना कर लम्बे अर्से से रहते आ रहे है। नगर पालिका परिषद हापुड़ घुमंतु परिवारों के
आवास हटाकर नाले का निर्माण करा रहा है। उनका आरोप है कि उन्हे बेघर किया जा रहा
है।
घुमंतु परिवारों के अनेक सदस्य बुधवार को पुरानी क्लैक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन
कर आवास की मांग की। विधायक विजयपाल ने घुमंतु परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन
दिए और चले गए।