बकरीद पर मैजिस्ट्रेटों की तैनाती

 

बकरीद पर मैजिस्ट्रेटों की तैनाती

हापुड़, सीमन : बकरीद पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जनपद की तीनों तहसीलों को 12 सैक्टर में बांट कर मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की है।

हापुड़ तहसील क्षेत्र के लिए एस.डी.एम सत्य प्रकाश, हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के लिए तहसीलदार गजेंद्र सिंह, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के लिए तहसीलदार न्यायिक सुदीप कुमार, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता को तैनात किया गया है।

गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के लिए एस.डी.एम. अरविंद द्धिवेदी, कोतवाली गढ़ क्षेत्र के लिए तहसीलदार विवेक कुमार भदौरिया, थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के लिए डिप्टी कलैक्टर मयंक गोस्वामी, थाना सिम्भावली क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार नितिन को तैनात किया गया है।

धौलाना तहसील क्षेत्र के लिए एस.डी.एम. विजय तोमर, थाना पिलखुवा क्षेत्र के लिए तहसीलदार संजय सिंह, थाना धौलाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत, थाना हाफिजपुर क्षेत्र के लिए चकबंदी अधिकारी अमरनाथ को तैनात किया गया है।

जिलाधिकारी ने नगर पालिकाओं तथा विद्युत विभाग को सफाई दुरुस्त रखने तथा बिजली आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए  है। नियुक्त मैजिस्ट्रेटों का दायित्व होगा कि बकरीद शांतिपूर्वक सम्पन्न हो और किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, साथ ही अफवाहें न फैलें।