गाजियाबाद से हापुड़
बाइक उड़ाने आते थे बदमाश
हापुड़, सीमन : हापुड़ से बाइक उड़ाने वाला गिरोह गाजियाबाद से
आता था और बाइक चोरी कर उड़न छू हो जाता। इस गिरोह में चार लोग है। गिरोह के सरगना
सहित चारों वाहन गाजियाबाद की कविनगर पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।
कविनगर गाजियाबाद
सी.ओ. अंशु जैन के मुताबिक गिरोह का मुजम्मिल हापुड़ के पास के थाना किठौर के गांव
ललियाना का है और गिरोह के सदस्य भी आस-पास के गांवों से है। गिरोह क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों
से पूरी तरह परिचित है। गिरोह का लक्ष्य हापुड़, गाजियाबाद व दिल्ली क्षेत्र से
रोजाना 2-3 बाइक चोरी कर मेरठ के कबाड़ी को पांच हजार रुपए में बेचता था। यह गैंग
हजारों बाइक चोरी कर चुका है।
गिरोह ने गाजियाबाद
के लाल कुआं क्षेत्र में एक किराए के मकान को अपना ठिकाना बनाया हुआ था।