हापुड़: अधिक पैसे वसूलने वाले आरोग्य, जीएस समेत तीन अस्पतालों ने लौटाए पैसे

हापुड़: अधिक पैसे वसूलने वाले आरोग्य, जीएस समेत तीन अस्पतालों ने लौटाए पैसे

हापुड़, सीमन/पुलकित अग्रवाल : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान हापुड़ के आरोग्य अस्पताल, जीएस मेडिकल समेत तीन अस्पतालों पर 42 मरीजों से 7.38 लाख रुपए अधिक वसूलने का मामला सामने आया था। इस संबंध में मरीजों को डीएम हापुड़ के निर्देश पर अधिक वसूला पैसा वापस करा दिया गया है। 

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक अस्पताल के स्टाफ की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें मरीज को भर्ती करने के लिए प्रतिदिन पचास हजार रुपए की मांग की जा रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई और इस जांच में बिलों में गोलमाल की पुष्टि हुई। इसके बाद जिलाधिकारी हापुड़ ने मरीजों का पैसा वापस कराने के निर्देश दिए। सीएमओ के अनुसार आरोग्य अस्पताल में 6 मरीजों से ₹65000 ज्यादा लिए थे, जीएस मेडिकल ने पांच मरीजों से 1,48,068 रुपए अधिक वसूले थे व अन्य अस्पताल ने 31 मरीजों को गलत बिल थमाकर लिए गए 5.2 7 लाख रुपए वापस किए हैं। तीनों अस्पतालों ने पैसे वापस कर दिए हैं। तीनों ही अस्पतालों को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई है।