हापुड़ः जनपद गुरुवार
को मिले दो कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में छह दिनों की राहत के बाद सातवें दिन कोरोना के दो
मामले सामने आए। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के मामले हापुड़ के मौहल्ला भोलापुर
में एक तथा बाबूगढ़ छावनी में एक कोरोना मरीज मिला है। बता दे कि शुक्रवार से
बुधवार तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था। गुरुवार को यह आंकड़ा दो पर
पहुंच गया। प्रशासन ने संक्रमित इलाके को सैनेटाइज करना शुरु कर दिया है।