अमरोहा के अवैध शराब के धंधेबाजों को दबोचा
हापुड़, सीमन:जनपद हापुड़ में पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने छापा मारी कर सोमवार को बहादुरगढ़ थानान्तर्गत लोहारी गाँव के मोड़ से पीयूष पुत्र राजेश निवासी गोला थाना गोला लखीमपुर को 40 पव्वे मिस इंडिया ब्रांड अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।एक अन्य अभियुक्त जयवीर पुर सूल्ली सिंह निवासी थाना धनोरा जिला अमरोहा को 34 पव्वे मिस इंडिया ब्रांड देशी अवैध शराब के साथ, बहादुरगढ़ थानांतर्गत देहराकुटी- अठसेनी मार्ग के मोड़ से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह ने दी।