यूटेक के पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
हापुड़, सीमन:पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत यूटेक पेंशन बहाली मंच के सदस्यों ने गुरुवार को हापुड़ सहित पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण किया।
यूटेक जिला सयोंजक डॉ. देवपाल सिंह राणा ने बताया कि यूटेक पेंशन मंच 1 अप्रैल 2005 से उत्तर प्रदेश में बंद पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के लिए लगातार प्रयासरत है। इस संबंध में संगठन द्वारा समय-समय पर सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला आईटी प्रभारी देवमणि सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वृक्षारोपण की तस्वीरें शिक्षकों द्वारा लगातार शेयर की जा रही हैं ,और यह संदेश दिया जा रहा है कि जिस प्रकार जीवन के लिए पेड़ आवश्यक है वैसे ही कर्मचारी के लिए पुरानी पेंशन।
देवमणि सिंह, हरिश कुमार जितेंद्र कुमार , श्रीकृष्ण द्विवेदी, अरविंद कुमार रामकुमार रविन्द्र गुप्ता, मोहित राघव ने पौधरोपण में प्रतिभाग किया।