हापुड़ के श्रीनगर व गांव ततारपुर में फिर मिले कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना से संक्रमित मरीज फिर से मिलने लगे है। रविवार को हापुड़ में फिर दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। स्वास्थय विभाग की सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के श्रीनगर में एक मरीज तथा गांव ततारपुर में भी एक मरीज मिला है। दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों को पृथकवास में भेज दिया गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है।