निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखें

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखें

हापुड़, सूवि: जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह के साथ अपने कैंप कार्यालय के सभागार में निर्माण दाई संस्थाओं के साथ जनपद में हो रहे 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदाई संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में सरकारी इमारतों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और जो भी समय निर्धारित किया गया है उसके अनुरूप ही कार्य को पूरा करें। कार्य में अनियमितता पाए जाने पर निर्माण दाई संस्था के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा किमुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं में हीला हवाली बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण दाई संस्थाओं ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बनाए जा रहे निर्माण कार्यों को अभी तक शुरू नहीं किया है उन्हें जल्द से जल्द शुरू किया जाए तथा समय सीमा का ध्यान रखते हुए तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को यह भी निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य चल रहे हैं तथा उनमें जो भी कार्य शेष रह गया है उसको जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए संबंधित विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाए। बैठक में उप जिलाधिकारी हापुड़, सत्य प्रकाश , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व निर्माण दाई संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।