सशस्त्र संघर्ष में लोग हुए चोटिल
हापुड़, सीमन : हापुड़ कोतवाली के मौहल्ला कोटला मेवातियान में हुए दो
पक्षों मे सशस्त्र संघर्ष के दौरान चार लोग चोटिल हो गए। संघर्ष के दौरान लाठी-डंडे
व पत्थरों का जमकर इस्तेमाल हुआ। इस सिलसिले में पुलिस ने चार आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के मामले को लेकर देर रात दो
पक्षों में कहासुनी हो गई। जो बाद में मारपीट व संघर्ष में बदल गई। संघर्ष के दौरान
लाठी-डंडों व ईंट पत्थरों का खुलकर प्रयोग हुआ। इस दौरान भयभीत लोग अपने घरों में
जा छिपे और भगदड मच गई । संघर्ष में चार लोगों को चोटें आई है। इस सिलसिले में
पुलिस ने सात आरोपियों को संगीन धाराओं के तहत पुलिस रिपोर्ट में नामजद किया है।
पुलिस ने इरफान, इमरान, नौशाद, बबलू को गिरफ्तार कर लिया जबकि फाररुख, वसीम व प्रिंस
पुलिस ने धारा 147/148/323 /336/504/506/188/269/270 तथा महामारी अधिनियम के तहत
मुकद्दमा दर्ज किया है।