बिजली विभाग के शोषण से उद्यमी खफा
हापुड़, सीमन:आई॰आई॰ए०हापुड़ की एक बोर्ड बैठक चेप्टर चेयरमेन प्रमोद गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग में अशोक अग्रवाल के आई॰आई॰ए० का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। एम एस एम ई उद्योग में आ रही विभिन समस्याओं पर विचार किया गया। बिजली विभाग के विजिलेंस टीम द्वारा उद्यमियों का शोषण किया जा रहा है और तंग किया जा रहा है,जिस पर रोष व्यक्त किया गया।उत्पीड़न व शोषण के विरुद्ध आई॰आई॰ए० का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रबंध निदेशक विद्युत विभाग मेरठ से मिलेगा आप बीती बताएगा। करोना से बचाव के लिए जल्द ही इंडस्ट्रीयल एरिया में सरकार की मदद से टीकाकरण कैम्प लगाया जाएगा। करोना काल में उद्यमियों व परिवारजनों की जीवन क्षति पर शोक व्यक्त किया गया। मीटिंग में सोनू चुग , अशोक छारिया , विजय शंकर शर्मा , शान्तनु सिंघल , राजेंद्र रोशे , अभिषेक मित्तल , पवन शर्मा , सौरभ अग्रवाल , राजेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे।