त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: एक भी प्रत्याशी ने नहीं दिया खर्च का ब्यौरा

 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: एक भी प्रत्याशी ने नहीं दिया खर्च का ब्यौरा

हापुड़, सीमन: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों ने चुनाव खर्च का ब्यौरा अभी तक नहीं दिया है जिससे उनकी जमानत राशि जब करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि हापुड़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 7613 से ज्यादा प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत को आजमाया था। इसमें से एक भी प्रत्याशी ने चुनाव में खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक साथ चुनाव कराए गए थे।

नियम के मुताबिक नामांकन के दौरान जमा होने वाली जमानत राशि को वापस लेने के लिए प्रत्याशियों को तीन महीने का समय दिया जाता है और बयौरा न देने पर प्रत्याशियों की जमानत राशि को जब्त कर लिया जाता है। फिलहाल एक भी प्रत्याशी ने चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है।