हापुड़,सीमन: कांग्रेसजनों ने मंगलवार को हापुड़ के हर्ष विहार में स्वतंत्रता सैनानी,देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम जी की 36 वीं पुण्यतिथि मनाई। कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया। इस दौरान विधि विभाग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी अशोक कुमार विशिष्ठ आमंत्रित सदस्य के रूप में जनपद हापुड़ में पहुंचे और बाबू जगजीवनराम के जीवन और उनके संघर्ष से जुड़े विचार लोगों के समक्ष साझा किए।
विधि विभाग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबू जगजीवनराम ने अपने जीवन में संघर्ष कर लोगों को समरसता के बंधन में बंध जाने का संदेश दिया था। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके विचारों को अपने में समाहित करना चाहिए।
विधि विभाग कांग्रेस के जिला चेयरमैन रघुवीर सिंह एडवोकेट ने भी स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।कांग्रेसजनों ने बाबू जगजीवन राम जी के जीवन पर अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन सेवादल प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालोंमें रामप्रसाद जाटव, मोनिका शर्मा, देवेंद्र कुमार, यशपाल सिंह ढिलौर, अनूप कुमार कर्दम, कुसुमलता, विक्की शर्मा,राजमोहन सिंह रौतेला,शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा, गौरव आर.के.गर्ग, कुसुमलता, तारेश्वर त्यागी,सचिन कुमार, गुल्लू कुमार,पंकज,नरेंद्र कुमार,राजू सिंह,धर्मवती,लोकेश वर्मा,राजेश गुप्ता,डॉक्टर सलेकचंद,मुकेश कुमार, जस्सा सिंह,रतनलाल पार्चा आदि लोग शामिल रहें।