बिना किसी भेदभाव के होंगे विकास कार्यः रेखा नागर

 

बिना किसी भेदभाव के होंगे विकास कार्यः रेखा नागर

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर :  जिला पंचायत हापुड़ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेखा नागर ने रविवार को हापुड़ में कहा कि पंचायत की प्राथमिकता जनपद हापुड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देना तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को तेजी से कार्यान्वित करना ही उनका लक्ष्य है।

पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर रविवार की सुबह हापुड़ में पत्रकारों से वार्ता कर रही थी। वह सोमवार की सुबह शपथ ग्रहण करेंगी। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर कार्य करते हुए जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के कराए जाएंगे। उनका यह प्रयास रहेगा कि विकास कार्यों को लेकर जनपद हापुड़ का उत्तर प्रदेश में नाम हो और एक बार फिर पुरस्कार मिले।

भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़ गंगा मेला का आयोजन कोरोना पर निर्भर करता है। विश्वास है कि कोरोना खत्म होगा और गढ़ गंगा मेले का आयोजन बेहतर व्यवस्थाओं के साथ होगा। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था का पालन करते हुए सम्पन्न हुए है। ऐसे नेता जिन्हें जनता ने नकार दिया है। वे ही अर्नगल आरोप लगा रहे है। इस मौके पर अनेक भाजपाई नेता उपस्थित थे।