गुरुपूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई
हापुड़, सीमन: गुरुपूर्णिमा पर बड़ी तादाद में
श्रद्धालुओं ने बृजघाट गंगातट पर गंगा में डुबकी लगा कर भारतीय व सनातन संस्कृति
के प्रति आस्था व्यक्त की।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान से बृजघाट आए
श्रद्धालुओं ने शुक्रवार की शाम से डेरा डाल लिया और गुरुपूर्णिमा के दिन भोर होते
ही श्रद्धालुओं ने गंगास्नान कर लौटना शुरु कर दिया।
श्रद्धालुओं ने
गंगास्नान के बाद निर्धनों को भोजन कराया और दान दिया।
मान्यता है कि गुरुपूर्णिमा के दिन गंगास्नान कर दान करने तथा
असहाय लोगों को भोजन कराने के पुण्य का लाभ मिलता है।