हनीट्रैप मामला: हापुड़ की युवती मुरादाबाद में गिरफ्तार

 हनीट्रैप मामला: हापुड़ की युवती मुरादाबाद में गिरफ्तार

हापुड़, सीमन : मुरादाबाद की सिविल लांइस पुलिस ने हनीट्रैप के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें बैल्कमेल कर पैसे एंठने के मामले में दो युवतियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक हापुड़ की निवासी है। इन दोनों युवतियों की कोरोना काल में नौकरी चली गई थी जिसके बाद यह धंधा शुरु किया।

जानें किस तरह करती थी ब्लैकमेल:

मुरादाबाद पुलिस से 14 जुलाई को संभल निवासी सचिन कुमार शर्मा ने मामले की शिकायत की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सचिन को संभल के रहने वाले कुछ आरोपियों ने उसकी शादी कराने की बात कहीं थी जिसके बाद उसे नौ जुलाई को मुरादाबाद के रामगंगा बिहार स्थित मकान में लड़की दिखाने के लिए बुलाया। मकान में दो युवतियां थी जो कि एक दूसरें को बहन बता रही थी और यहीं से हनीट्रैप का जाल शुरु हुआ।

फर्जी रेप का मुकद्दमा कराने की दी धमकी:

जब सचिन लड़कियों से मिला तो उन्होंने सचिन का मोबाइल नम्बर ले लिया और उसे 14 जुलाई को एक मकान में बुलाया। सचिन अपने एक साथी के साथ शादी की बात करने मुरादाबाद के मकान में पहुंचा जहां युवतियों ने पहले से ही अपने साथियों के साथ मिलकर जाल बुना हुआ था जैसे ही सचिन अपने साथी के साथ पहुंचा तो एक लड़की ने कमरा बंद कर लिया और अश्लील हरकत करने शुरु कर दी जिसके बाद लड़की ने ही अपने साथियों को बुला लिया। साथियों ने दोनों दोस्तों को पहले तो जमकर पीटा उसके बाद फर्जी रेप केस की धमकी दी और पांच लाख रुपए की मांग की।

आरोपी इतने शातिर थे कि उन्होंने सचिन को ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो भी बना लिया। झूठा रेप केस की धमकी से युवक ने पुलिस की शरण ली जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने दो युवतियों को मुरादाबाद के रामगंगा बिहार से गिरफ्तार कर लिया। जिसमें से एक हापुड़ और एक दिल्ली की रहने वाली है। पुलिस साथियों की तलाश कर रही है।