जुए के ठिकाने से तीन पकड़े

 

जुए के ठिकाने से तीन पकड़े

हापुड़, सीमन : हापुड़ के मौहल्ला चैनापुरी में संचालित एक जुए के ठिकाने पर उस समय हड़कंप मच गया गया, जब ठिकाने पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने मौके से तीन जुआरियों को पकड़ लिया।

एक सूचना पर पुलिस ने चैनापुरी में छापामारा और जुआ खेलते हुए कन्हैयापुरा के राजेश व छोटू तथा कासमपुरा के नरेंद्र को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 940 रुपए तथा ताश बरामद की है।