रेस्कयू अभियान चलाकर गाय को बचाया
हापुड़, सीमन: हापुड़ में खुले नाले मौत को दावत दे रहे है। इन खुले नालों पुरुष,
महिलाएं व बालक तथा जानवर आए दिन गिर कर चोटिल हो रहे है।
ताजा मामला भैरों मंदिर के सामने खुले नाले का है गुरुवार की दोपहर एक गाय
इस खुले नाले में गिरकर चोटिल हो गई। अथक प्रयासों के बाद लोगों ने रेस्कयू अभियान
चलाकर गाय को नाले से बाहर निकाला।