संत निरंकारी मिशन
के शिविर में हुआ रक्तदान
हापुड़, सीमन : संत निरंकारी चैरिटेबल
फांउडेशन की अगुवाई में शुक्रवार को हापुड़ के संत निरंकारी सत्संग भवन पर एक
रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरदार बल्लभ भाई पटेल ब्लड बैंक व
लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ ने पूर्ण सहयोग किया।
शिविर के संयोजक अर्जुन सिहं ने बताया कि रक्तदान के लिए सौ लोगों ने
पंजीकरण कराया है। शिविर का उद्घाटन जिला अस्पताल के चिकित्सक डा.प्रदीप मित्तल ने
फीता काट कर किया। डा.राजेश गुप्ता, डा. पालीवाल, प्रवीण गुप्ता, ओम प्रकाश राशन
वाले, सुभाष चिटकारा आदि ने सहयोगग किया।