पुलिस खंगाल रही है
बीडीसी की कुंडली
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के चारों ब्लाक हापुड़,
धौलाना, सिम्भावली व गढ़मुक्तेश्वर व गढ़मुक्तेश्वर के नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों
की सूची व उनके मोबाइल तथा उनकी कुंडली एकत्र कर रही है। साथ ही बीडीसी सदस्यों,
समर्थकों व परिवारजनों का अपराधिक इतिहास भी जुटा रही है।
बता दें कि प्रदेश भर
में10 जुलाई को ब्लाक प्रमुखों के चुनाव होंगे। हापुड़ के चारों ब्लाकों में 471
बीडीसी है।
हापुड़ ब्लाक का
प्रमुख पद अनारक्षित है और 159 बीडीसी सदस्य, धौलाना ब्लाक का प्रमुख पद अनारक्षित
है और 110 बीडीसी सदस्य, सिम्भावली ब्लाक का प्रमुख पद ओबीसी महिला है और 101
बीडीसी सदस्य, गढ़मुक्तेश्वर ब्लाक का प्रमुख पद एससी महिला है और 101 बीडीसी सदस्य नवनिर्वाचित बीडीसी
सदस्य ही ब्लाक प्रमुख के पद हेतु मतदान करेंगे।