चारे के भुगतान के लिए भटका सप्लायर
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर: नगर पंचायत बाबूगढ़ की अस्थाई गौशाला
को चारा सप्लाई करने वाला व्यक्ति तीन लाख रुपए के बकाया भुगतान के लिए चक्कर काट-काट
कर थक गया। परंतु पंचायत ने भुगतान नहीं किया।
नगर पंचायत बाबू और के अमित कुमार ने अस्थाई गौशाला को चारा सप्लाई किया था। जिसका शेष तीन लाख रुपए पंचायत की ओर बकाया है। यह गौशाला गत वर्ष 26 अक्टूबर को बंद करा दी गई। अमित कुमार शुक्रवार को जिलाधिकारी दफ्तर पहुंचा और एक पत्र देकर चारे के बकाया तीन लाख रुपए दिलाने की मांग की।