कुरुक्षेत्र
में हुई चोरी के जेवर हापुड़ में बिके
हापुड़,
सीमन/अशोक तोमर : ईमानदारी के साथ सोने के आभूषणों का
कारोबार करने वालों की पोल अन्य प्रांतों की पुलिस हापुड़ में छापामारी करके खोल
रही है।
हरियाणा
के थाना कुरुक्षेत्र पुलिस ने शुक्रवार को हापुड़ के सर्राफा बाजार में छापा मार
कर एक सर्राफ को हिरासत में लिया। पुलिस सर्राफा के खारी कुंआ स्थित आवास पर भी
गई। सर्राफ पर आरोप है कि उसने बदमाशों से लूट व चोरी के जेवर खरीदे हैं।
थाना
कुरुक्षेत्र के अंतर्गत गत दिनों एक परिवार के घर चोरी हुई थी। इस चोरी में सोने
के जेवर भी चोरी गए थे। इस सिलसिले में पकड़े गए बदमाशों ने चोरी के जेवर हापुड़
के सर्राफ को बेचना बताया है।
बता
दें कि इससे पहले भी हापुड़ के कई आभूषण व्यापारियों को अन्य प्रांतों की पुलिस
पकड़ कर ले जा चुकी है।