अंतरराष्ट्रीय बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह पाने वाली आरोही से खास बातचीत

 अंतरराष्ट्रीय बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह पाने वाली आरोही से खास बातचीत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बेहद कम उम्र में कथक नृत्य में नए कीर्तिमान स्थापित करने वाली हापुड़ की बेटी आरोही तिवारी ने पूरे भारत में हापुड़ का और दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। आरोही तिवारी ने पहले कथक नृत्य में 30 सेकेंडों में 45 चक्कर लगाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में हापुड़ जिले का नाम रोशन किया तो वहीं उसके बाद आरोही ने 30 सेकेंडों में ही 55 चक्कर लगाकर नया रिकॉर्ड बनाते हुए अंतरराष्ट्रीय बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया। कथक में यह मुकाम हासिल करने वाली आरोही तिवारी ने EHAPUR NEWS से खास बातचीत की और कहा उनका सपना देश और अपने परिवार का नाम रोशन करना है। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम के साथ यहां तक सफर तय करने के बाद अभी कई लक्ष्य हासिल करने हैं।

बता दें कि आरोही की रुचि बचपन से ही कथक में हैं। 23 वर्षीय आरोही ने यह मुकाम बेहद कम उम्र में हासिल किया है। आरोही के पिता राकेश तिवारी ने बताया कि पांचवी कक्षा से वो कथक नृत्य का अभ्यास भी कर रही हैं। आरोही ने 16 अप्रैल 2021 को कथक नृत्य में 30 सेकेंडों में 45 चक्कर लगाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया। उसके बाद 2 मई 2021 को आरोही ने 30 सेकेंडों में ही 55 चक्कर लगाकर नया मुकाम हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम रोशन किया। आरोही हापुड़ की न्यू शिवपुरी निवासी हैं जो कि फिलहाल नोएडा के एक स्कूल में पढ़ाती हैं। आरोही ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु और परिवार को दिया है।