खेत में पानी खड़ा होने से किसान दुविधा में

खेत में पानी खड़ा होने से किसान दुविधा में

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर :  हापुड़ तहसील के गांव सरावा के खेतों में 2-2 फुट पानी खड़ा होने से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पानी की निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की।

किसान नवीन कुमार, भोपाल, मनीष कुमार, हरिराज त्यागी आदि ने बताया कि चकरोड पर मिट्टी डालने से बहुत ऊंची हो गई है। वर्षा का पानी खेतों में खड़ा हो जाता है। किसानों ने खेतों में मूंझी बो रखी है। किसानों ने समस्या के हल की मांग की है और जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है।