भाजपाइयों पर
रिपोर्ट करने की मांग को लेकर किसानों का धरना
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : गाजीपुर बार्डर पर बुधवार को किसानों व
भाजपाइयों के बीच हुई तेज झड़पों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने
गुरुवार को हापुड़ देहात के अंतर्गत ततारपुर पुलिस चौकी पर धरना दिया और नारेबाजी
की। प्रदर्शनकारी किसान भाजपाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे
थे।
भारतीय किसान यूनियन
असली की अगुवाई में किसान नेता चौधरी रामपाल सिंह, ज्ञानेंश्वर त्यागी, यशवीर
सिंह, अरविंद पाल, आदेश चौधरी, टीटू, केशव, कमल सिंह आदि गुरुवार को ततारपुर पुलिस
चौकी पर पहुंचे और दरी बिछाकर धरना दिया और हुक्का गुडगुडाया।
किसानों ने बताया कि
गाजीपुर विवाद को लेकर पुलिस ने 200 किसानों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
किसानों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। उनकी मांग है कि किसानों की भाजपाइयों के
विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाएं। मांग पूरी होने तक धरना जारी रहेगा।