भाजपा को उखाड़ फैंको: प्रीता हरित
हापुड़,सीमन : बहुजन सम्यक संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीता हरित शनिवार को दिल्ली से चलकर जनपद हापुड़ के ग्राम सबली में पहुंची,जहां समाज के लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और समाज के लोगों से मिलकर विस्तार से चर्चा की।
बहुजन सम्यक संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीता हरित ने कहा कि भाजपा शासन में समाज के लोग अपने आप को दुखी महसूस कर रहे हैं। अब समय आ गया हैं कि समाज के लोगों को ऐसी तानाशाही भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए बाबा साहब के संदेश को ध्यान में रखकर कड़े कदम उठाने ही होंगे। उनके नेतृत्व में समाज के काफी लोग संगठन से जुड़ भी रहे हैं। अब तक बड़ी संख्या में लोग उनके संगठन से जुड़ चुके हैं। समाज के लोगों को संगठित करने के लिए वह उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इसके पश्चात प्रीता हरित अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद मेरठ के लिए रवाना हो गई।
इस दौरान रघुवर सिंह गौतम,रूपचंद मास्टर जी,सुरेंद्र सिंह,सुभाष नालेश,रामनिवास,नरेश कुमार,अक्षय गौतम,योगेंद्र दास जाटव, पदम सिंह , रामशरण बौद्ध,मलखान सिंह महावीर सिंह,रामचंद्र,नरेश कुमार भाटी,गौरव गर्ग,विक्की शर्मा, रतन अर्जुन,तारेश्वर त्यागी,धर्मेंद्र कश्यप आदि उपस्थित थे।