फार्म हाऊस कर्मचारी
को अज्ञात वाहन ने कुचला
हापुड़, सीमन/अमित
कुमार: थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर
बुधवार की रात सड़क पार करते समय एक 45 वर्षीय व्यक्ति को किसी वाहन ने कुचल दिया।
मृतक की पहचान सियाराम के रुप में की गई है जो नीलकंठ फार्म हाऊस में कार्यरत थे।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार सियाराम मूलरुप से सीतापुर के रहने वाले थे और नीलकंठ फार्म हाऊस में नौकरी
करते हुए परिवार के साथ गत एक दशक से रहे थे। वह रात सड़क पार कर रहे थे कि किसी
अज्ञात वाहन ने सियाराम को टक्कर मार दी जिस कारण उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार
में पत्नी, तीन बेटी व एक बेटा है।