भारत विकास परिषद पिलखुवा सृष्टि शाखा ने मनाया स्थापना दिवस

 भारत विकास परिषद पिलखुवा सृष्टि शाखा  ने मनाया स्थापना दिवस

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर:भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा पिलखुवा द्वारा भारत विकास परिषद का 59 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। भारत विकास परिषद द्वारा संस्थापक सूरज प्रकाश की जयंती के उपलक्ष्य में एक ऑनलाइन डॉक्टर मयंक दीक्षित की कोरोना की थर्डवेव को लेकर  परिचर्चा 

 आयोजित की । डॉक्टर मयंक ने बताया कि हमें बच्चों को फास्टफूड नहीं खिलाना चाहिए ।सफाई का ध्यान रखें ,हाथ धोते रहें व समय- समय पर चेकअप कराते रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संरक्षक विजेंद्र गर्ग ने की। शाखा संरक्षक कवि अशोक गोयल ने सुंदर रचना पर्यावरण पर प्रस्तुत की ।संस्था की मार्गदर्शक बीना गोयल ने कार्यक्रम का काव्य मय संचालन  किया। संस्था की अध्यक्ष रानी बंसल ने आभार व्यक्त किया व अतिथियों का स्वागत नीरा कंसल, लविता बंसल,मानसी गोयल ने किया । संस्था द्वारा पर्यावरण को लेकर पर्यावरण पर एक विस्तृत परिचर्चा की जिसमें पर्यावरणविद  मुख्य वक्ता के रूप में ग्रीन मैन विजयपाल बघेल रहे जिन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की बहुत कमी हो रही है सभी अपने घरों में व जन्मदिवस पर, वैवाहिक वर्षगांठ पर पौधारोपण करें। कार्यक्रम में मीनाक्षी गोयल ,अलका अग्रवाल, कुसुम लता गुप्ता, सुधा गर्ग, प्रियंका कंसल, पूनम सिंहल, डोली गोयल बीना गोयल, पायल बंसल, सीमा बंसल, श्वेता बंसल, श्वेता गोयल आदि उपस्थित थे ।