जनपद हापुड़ में कांवड यात्रा की तैयारियां जोरों पर शुरू

 जनपद हापुड़ में कांवड यात्रा की तैयारियां जोरों पर शुरू

हापुड़, सूवि: जिला अधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार को आगामी त्यौहारों बकरा ईद और कावड़ यात्रा  की तैयारी  हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की l

 जिलाधिकारी ने एक्शन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा से पहले जनपद के प्रमुख मार्गो पर सड़कें गड्ढा मुक्त करा दी जाए जिससे कावड़ यात्रियों के आवागमन में असुविधा न हो।

 पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि कावड़ियों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने वालों के पहले से ही पुलिस वेरिफिकेशन करा दी जाए ।उन्होंने कहा कि कांवड़ शिविरों को सड़क से 10 से 15 मीटर छोड़कर लगवाएं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी दुर्घटना अपरिहार्य स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार रहे l जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों के कांवड़ मार्ग के किनारे हो गई झाड़ियों की साफ-सफाई व किलोमीटर वार सफाई की ड्यूटी लगाई जाए ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक शिविर पर कंट्रोल रूम का नंबर अंकित करा जाए। जनपद के प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है ।प्रमुख मंदिरों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध रहें। बकरीद पर साफ सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रहे और पशु कटान घर कावड़ यात्रा के दौरान बंद रहे। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि कावड़ यात्रा के समय शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहे पूरे जनपद में कड़ाई से अनुपालन कराएं ।जिला अधिकारी ने कहा कि सभी उप जिला अधिकारी उन्हीं लोगों को कांवड़ शिविर लगाने की अनुमति दें जो पहले से लगाते आ रहे हैं उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा के दौरान मेडिकल कैंप की व्यवस्था रहे और एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहे मेडिकल कैंप में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध रहें और विशाल शिविर में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था रहे l जिलाधिकारी ने अग्निशमन अधिकारी से कहा कि शिविरों के नजदीक ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उपलब्ध रहें और यह भी सुनिश्चित करें कि कावड़ यात्रा में घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल न हो जिलाधिकारी ने विद्युत सुरक्षा अधिकारी से कहा कि समय से पहले ही से विद्युत पोल पर पिन्नी लपेट दें जिससे किसी भी कांवरियों को करंट ना लगे पूरे कावड़ यात्रा के दौरान पॉलिथीन प्रतिबंधित रहेगी शिविर संचालक भी पॉलिथीन का उपयोग ना करें और  पूर्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रसाद व भोजन वितरण से पूर्व भोजन के गुणवत्ता व मिलावट चेक करें l नगर पालिका आवारा पशुओं को रोकने की व्यवस्था कराएं l बैठक में अपर जिला अधिकारी जयनाथ यादव अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा सभी उप जिला अधिकारी अधिशासी अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे l