बिजली कर्मचारियों की हड़ताल आज
हापुड़, सीमन : हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी दो घंटे धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान बिजली संबंधित समस्याओं को दूर करने में परेशानी भी हो सकती है।
बता दें कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार की शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक विद्युत कर्मचारी हड़ताल करेंगे। यह हड़ताल इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के खिलाफ होगी। कर्मचारियों का कहना है की इस बिल से उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति नहीं मिल सकेगी और ना ही समय पर समस्याओं का निस्तारण होगा। वहीं एसोसिएशन का कहना है कि इस बिल के पास होने से निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा जिसका वह लगातार विरोध कर रहे हैं। समिति ने चेतावनी दी है कि उनकी समस्याओं पर अगर ध्यान नहीं दिया गया तो वह 10 अगस्त से कार्य का संपूर्ण बहिष्कार करेंगे।